हो भाषा को उत्कृष्ट स्थान पर ले जाने और डिजिटल रूप देने के लिए सीदा होरा सुसार अकाडा भवन, रायरंगपुर, उड़ीसा में माननीय मंगल सिंकू की अध्यक्षता में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उड़ीसा एवं झारखण्ड के सभी कार्यरत श्रमिकों ने भाग लिया। विशेष रूप से श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत माननीय दिलदार पूर्ति भी उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने हो भाषा को बेहतरीन तरीके से लिखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए और मंगल सिंकू ने सभी को तकनीकी संबंधी जानकारी भी दी. इस अवसर पर उपस्थित अन्य प्रतिभागियों के नाम जदुमनी चकिया, कल्पना बागे, नौरू सिरका (स्व), रमई पूर्ति, करमदार जामुदा, कृष्णा तियू और घासीराम चांपिया आदि थे.
0 टिप्पणियाँ