How to learn Warang Chiti? Let's learn Warang Chiti.

 आइए वारङ चिति सीखें आसान तरीके से। हो भाषा कैसे सीखें यहां पर सविस्तार वर्णन किया जा रहा है।

किसी भी भाषा को सीखने के लिए उस भाषा के समस्त लिपि और व्याकरण का गहन अध्ययन करना काफी मायने रखता है।अतएव इस भाषा को समझने तथा सीखने हेतु भी गहन अध्ययन की सख्त जरूरत है।
             

               इस वारङ चिति लिपि में कुल 32 अक्षरें है जो तीन भागों में विभाजित है जो प्रकार हैं प्रथम भाग में मुल क्षिति(मुउड़ चिति),दूसरा में ईपन ब्रोङ और तीसरा भाग में बेङन ब्रोङ है।
____________________________


वारङ चिति लिपि मेंं इसी अक्षर से ही आरंभ होती है जिसे औंङ कहते हैं।

Warang Chiti Letter "ONG".

वराङ चिति का "औंङ्" अक्षर।

_________________________________________________

English equivalent: "WAN".

हिंदी समतुल्य: "वां"।

____________________________
उक्त अक्षर से संबंधित कुछ शब्द नीचे दर्शित है-


✅देवां→हिंदी
               ✅Dewan→English
उक्त शब्द का तात्पार्य है कि देवां पूजारी के तौर पर गांव के इलाके में जब कभी कोई किसी बीमारी से पीड़ित होती है तो ऐसी स्थिति में यह देवां पूजा करके उस पीड़ित आदमी को ठीक करने का काम देवां बखूबी तरीके से करता है।

✅गोवां→हिंदी
              ✅Gowan→English
गोवां एक ऐसी जगह होती है जहां पर मवेशियों को बांधा जाता है। विशेषकर यह स्थल गाय व बैलों के लिए प्रयोग में लायी जाती है।
✅षकोवां→हिंदी
        ✅ Shakowan→English
यह एक ऐसी वाद्ययंत्र होती है जो हो लोग पर्व-त्यौहारों में इसका इस्तेमाल करतें हैं खासकर मागे पर्व में बजाती जाती है।
____________________________



Warang Chiti Letter "UWAN".

वराङ चिति का "उवां" अक्षर।

_________________________________________________

English equivalent: "N".

हिंदी समतुल्य: "अं"

HINDI-ं/ अं

ENGLISH-N

_________________________

उक्त अक्षर से संबंधित कुछ शब्द नीचे दर्शित है-


✅सेंगेल→हिंदी
            ✅Sengel→English
हो भाषा में आग को सेंगेल कहा जाता है।
___________________________
             ✅अंजेड्→हिंदी

                 ✅Anjed→English

          ऊपर प्रदर्शित शब्द अंजेड् के रूप में उल्लेख की गई है।जब कभी प्रचंड अकाल के कारण नदियां तथा तलाबें सूखने लगती है तब हो भाषा में गड़ा अंजेड् तना प्रायः कहा जाता है।

___________________________

               

✅दुरं→हिंदी

               ✅Durang→English

दुरं यानि कि हिंदी की समानार्थी शब्द गाना है।इसे हो में दुरं कहा जाता है।

__________________________


Warang Chiti Letter "A".


वराङ चिति का "अ्" अक्षर।


_________________________________________________


English equivalent: "A".


हिंदी समतुल्य: "अ"

__________________________________________

उक्त अक्षर से संबंधित कुछ शब्द नीचे दर्शित है-


✅अगु→हिंदी

         ✅Agu→English

अगु क्रिया के तौर पर प्रयोग की जाती है हो भाषा में जिसका हिंदी अर्थ लाना होता है।

__________________________


✅अकिड्→हिंदी

       ✅Akid→English

जब कभी विभिन्न तरह की दानें बोरा या डालिया में भरा जाता है तब हम इस घड़ी अकिड् का प्रयोग करते हैं।जैसे-खालियन से धान बोरा में भरना,गिरी हुई चीनी पुनः भरना आदि।

___________________________


✅अदेर→हिंदी

          ✅Ader→English

अदेर शब्द का यूज हम उस दौरान करते हैं जब बाहर में रखी हुई कोई वस्तुएं घर के अंदर ले जाते हैं।जैसे-जलवान लकड़ी अंदर करो। जिसका हिंदी अर्थ अंदर करना,घुसाना एवं अंदर प्रविष्ट करना इत्यादि।
___________________________
_____________


Warang Chiti Letter "WI'I".

वराङ चिति का "वि:इ" अक्षर।

_________________________________________________

English equivalent: "I".

हिंदी समतुल्य: "इ"

_________________________

उक्त अक्षर से संबंधित कुछ शब्द नीचे दर्शित है-





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ