आइए वारङ चिति सीखें आसान तरीके से। हो भाषा कैसे सीखें यहां पर सविस्तार वर्णन किया जा रहा है।
वारङ चिति लिपि मेंं इसी अक्षर से ही आरंभ होती है जिसे औंङ कहते हैं।
Warang Chiti Letter "ONG".
वराङ चिति का "औंङ्" अक्षर।
_________________________________________________
English equivalent: "WAN".
हिंदी समतुल्य: "वां"।
HINDI-ं/ अं
ENGLISH-N
_________________________
✅अंजेड्→हिंदी
✅Anjed→English
ऊपर प्रदर्शित शब्द अंजेड् के रूप में उल्लेख की गई है।जब कभी प्रचंड अकाल के कारण नदियां तथा तलाबें सूखने लगती है तब हो भाषा में गड़ा अंजेड् तना प्रायः कहा जाता है।
___________________________
✅दुरं→हिंदी
✅Durang→English
दुरं यानि कि हिंदी की समानार्थी शब्द गाना है।इसे हो में दुरं कहा जाता है।
__________________________
Warang Chiti Letter "A".
वराङ चिति का "अ्" अक्षर।
_________________________________________________
English equivalent: "A".
हिंदी समतुल्य: "अ"
__________________________________________
उक्त अक्षर से संबंधित कुछ शब्द नीचे दर्शित है-
✅अगु→हिंदी
✅Agu→English
अगु क्रिया के तौर पर प्रयोग की जाती है हो भाषा में जिसका हिंदी अर्थ लाना होता है।
__________________________
✅अकिड्→हिंदी
✅Akid→English
जब कभी विभिन्न तरह की दानें बोरा या डालिया में भरा जाता है तब हम इस घड़ी अकिड् का प्रयोग करते हैं।जैसे-खालियन से धान बोरा में भरना,गिरी हुई चीनी पुनः भरना आदि।
___________________________
0 टिप्पणियाँ